बरेली। एनएमओपीएस और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस ने आह्वान पर सोमवार से यूपीएस के विरोध मे विरोध अभियान शुरू किया गया। जिसमें पहले दिन कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। दूसरे दिन मंगलवार को धरना देकर विरोध जताया। फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस रेलवे इज्जत नगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने कहा कि केंद्र की ऐसी भ्रामक और विभेदकारी पेंशन नीति कदापि स्वीकार्य नहीं की जाएगी। कर्मचारी 60 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के पश्चात भी एनपीएस और यूपीएस रूपी छद्म पेंशन योजनाओं के जाल में उलझकर एक अनिश्चित और अंधकारमय वृद्धावस्था व्यतीत करने को अभिशप्त है। सोमवार को यांत्रिक कारखाना इज्जत नगर, लोको शेड इज्जत नगर, डीआरएम कार्यालय और मंडल के अनेक स्टेशनों, कार्यालयों और लाइनों पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा रोष प्रदर्शन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। मंगलवार को कारखाना से डीआरएम ऑफिस तक मशाल जुलूस निकाला।।
बरेली से कपिल यादव