बरेली। जनपद के बदायूं रोड पर साउथ सिटी में रहने वाले अभिनव शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। अभिनव शर्मा की मां सुशीला शर्मा गृहणी है और पिता रमेश चंद्र शर्मा पुलिस विभाग मे इंस्पेक्टर है। उनके बेटे अभिनव शर्मा ने तीसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है। अभिनव के चयन पर परिवार वालों ने मिठाई बांटी और उनके मोहल्ले में खुशी का माहौल है। चयन की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. नारायण दास शर्मा, दुर्वेश भारद्वाज, पूर्णेश मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, अरुण पांडेय आदि ने घर पहुंचकर पूरे परिवार को बधाई दी और अभिनव के उज्जवल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव