बरेली। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही एक युवती को फर्जी साइबर ठग ने लखनऊ का एसपी साइबर क्राइम बनकर धमकाने की कोशिश की। ठग ने पोर्नोग्राफी के विज्ञापन का आरोप लगाते हुए घर पर पुलिस भेजने की धमकी दी। युवती ने थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना कैंट मे ठिरिया निजावत खां निवासी मुशाहिदा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। मुशाहिदा ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर की सुबह करीब सवा नौ बजे एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और खुद को लखनऊ का एसपी साइबर क्राइम विजय राठौर बताया। आरोपी ने उन्हें धमकाया और कहा कि उन्होंने अपने मोबाइल में एक एप डाउनलोड किया है। जिससे उनका मोबाइल हैक हो गया है और उसके जरिये पोर्नोग्राफी का विज्ञापन किया जा रहा है। उन्हें डराने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम उनके घर पहुंचने की बात कही। मगर वह उससे डरी नही और बताया कि वह सिविल की तैयारी कर रही है। उनके मोबाइल का न तो कोई अन्य उपयोग करता है और न ही ऐसा कोई कार्य उनके मोबाइल से हो रहा है। अगर ऐसा हुआ है तो वह खुद ही डीएम और एसएसपी के सामने पेश होने जा रही है। इस पर उसने फिर डराया कि पुलिस टीम 15 मिनट मे उनके घर पहुंच रही है। मगर काफी देर तक कोई व्यक्ति उनके घर नही आया। इसके बाद उन्होंने थाना कैंट में शिकायत की तो पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव