बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे हुए सम्मान समारोह में सांसद ने शिक्षक एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने शिक्षक व मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा शिक्षा ही मानव को श्रेष्ठ बनाती है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष बच्चों को मोबाइल के सकारात्मक प्रयोग की ओर आगे बढ़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा छात्र अपनी मेहनत के दम पर समाज मे अपनी जगह बनाएं। विद्यालय के प्रबंधक रमन जायसवाल ने अभार व्यक्त कर अतिथियों का स्वागत कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके साथ ही विद्यालय के पास विद्यालय के प्री एनसी से इंटरमीडिएट तक 545 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष व पूर्व चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। प्रबंधक रमन जायसवाल ने सभी अतिथियों व पत्रकारो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नवोदय विद्यालय पूर्व प्रधानाचार्य वीके राय, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.सुभाष चंद्र मौर्य, सेवानिवृत्त कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव सुधीर यादव, संजीव सिंह तोमर, प्रेमपाल गंगवार, दिनेश पांडेय, भारत विकास परिषद रूहेलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, अजय गुप्ता, कपिल यादव, चक्रवीर सिंह चौहान, अशोक गंगवार, अनिल गंगवार, पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, धर्मवीर सिंह, जगदीश गंगवार, हरि प्रकाश, अजय जायसवाल, राजीव जौहरी, संजय चौहान कुलबीर सिंह, बंटी मौर्य, धीरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, संजीव तोमर, संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, सौरभ पाठक सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह व शिक्षक शिक्षकों और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव