राजस्थान/अजमेर- “यूथ फ़ॉर सेवा” कार्यक्रम के तहत सेवा भारती समिति अजमेर द्वारा पर्यावरण रक्षार्थ रविवार को एक “पर्यावरण बचाओ रैली” का आयोजन किया गया । रैली सायं 5.30 बजे बजरंग गढ़ से प्रारंभ हुई व नगीना बाग, सावित्री स्कूल चौराहा आनासागर लिंक रोड से होती हुई आनासागर जेट्टी पर सम्पन्न हुई।
रैली में अजमेर महानगर व अजमेर के पेराफेरी गांवों में चलने वाले प्रकल्प के बालक-बालिकाओं, प्रकल्प प्रमुख, सेवा भारती के कार्यकर्ताओं व पर्यावरण प्रेमी समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। रैली में प्रतिभागियों की संख्या कुल 200 रही । रैली का मुख्य आकर्षण वृक्षों की रक्षा करती अमृता देवी की झांकी थी। जेट्टी पर पर्यावरण की रक्षा हेतु उद्बोधन का कार्यक्रम रहा। सर्व प्रथम चित्तौड़ प्रान्त सह मंत्री मोहन खंडेलवाल द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्यवक्ता व डॉ हेडगेवार समृति सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष माननीय पुरुषोत्तम परांजपे का उद्बोधन रहा। उसके बाद मुख्य अतिथि व माहेश्वरी जागृति समुदाय, अजमेर के संरक्षक मोहनलाल साबू द्वारा अपने विचार रखे गए। अंत में मोहन यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उसके बाद भारत माता के चित्र पर सभी के द्वारा पुष्पांजलि की गई। इस दौरान सभी को अल्पाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के महानगर व नगरों के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास माहेश्वरी जागृति समुदाय द्वारा सहयोगी संस्था के रूप में सहयोग प्रदान किया ।
पत्रकार दिनेश लूणिया