बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। यूक्रेन से बापस लौटे छात्र मोहम्मद आसिफ का वतन वापसी पर सम्मानित किया गया। यूक्रेन मे एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी मोहम्मद आसिफ शुक्रवार को अपने घर पहुंचे थे। खारकीव के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र आसिफ ने बताया कि 24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ। इस समय सबसे पहला हमला खारकीव पर ही हुआ था तभी से हम लोग परेशान थे कि किसी तरह हम लोग अपने देश लौट सके।चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद आसिफ को सकुशल वतन वापसी पर वीर अब्दुल हमीद स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई करते हुए उनको सम्मानित किय। इस दौरान छात्र मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हम जिस तरह से संघर्ष करते हुए यूक्रेन से इंडिया पहुंचे वतन वापसी पर हमें बेशुमार प्यार और सम्मान मिला जिसको हम भूल नहीं सकते। आसिफ ने बताया कि यूक्रेन के जो हालात हैं वो बहुत ज्यादा खराब है। वहां के सैनिक भारतीय छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे है लेकिन इंडियन गवर्नमेंट बहुत मेहनत कर रही है और सारी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा रही है।।
बरेली से कपिल यादव