यूको बैंक बरेली द्वारा कस्टमर मीट का हुआ आयोजन
जीएम अंबिकानंद झा एवं डीजीएम संजय नंदुरकर रहे उपस्थित
यूको बैंक मेरठ अंचल, जीएम अंबिकानंद झा एवं डीजीएम संजय नंदुरकर ने ग्राहकों को बैंक नीतियों से कराया अवगत
बरेली। यूको बैंक बरेली द्वारा एक होटल में सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्योग पर एमएसएमई कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूको बैंक मेरठ अंचल के जोनल हेड संजय नंदुरकर एवं जीएम बिजनेस अंबिकानंद झा द्वारा किया गया। तत्पश्चात यूको बैंक बरेली के ब्रांच मैनेजर अखिलेश कुमार एवं गुंजन गर्वयाल ने बुके प्रदान कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कस्टमर मीट के आयोजन पर यूको बैंक बरेली द्वारा अपने पुराने व नए ग्राहकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग का लगभग एक तिहाई योगदान है। एमएसएमई के माध्यम से 11000 लोगों को रोजगार एवं लगभग 8000 तरह के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं एवं निर्यात का 48% हिस्सा सुख लघु एवं मध्यम उद्योग के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा बरेली में एमएसएमई कस्टमर मीट करने का मुख्य उद्देश्य बैंक के पुराने व नए ग्राहकों को बैंक की सभी प्रकार की स्कीमों एवं नीतियों से अवगत कराना है। यूको बैंक बरेली के ब्रांच मैनेजर अखिलेश कुमार ने कहा कि उनका बैंक हमेशा ही अपने सम्मानीय ग्राहकों के हित में तरह-तरह की स्कीमों को उपलब्ध कराता रहा है एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की इस एमएसएमई कस्टमर मीट को कराने का उद्देश्य ही अपने पुराने एवं नए ग्राहकों को बैंक की सभी प्रकार की स्कीमों व नीतियों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, धौराटांडा एवं बरेली से उपस्थित रहे पुराने एवं नए ग्राहकों ने अपने विचार प्रकट किए। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग कस्टमर मीट के इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, विकास रस्तोगी, प्रदीप कुमार, कंचन सिंह, गुंजन गर्वयाल, समीर सक्सेना, सिंह रेडियो के प्रो परमजीत सिंह, प्रणव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष कुमार जौहरी