गाजीपुर। गाजीपुर परिक्षेत्र से युवा एमएलसी विशाल सिंह चंचल के 35 वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा जिले के सदर अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच मिठाई एवं फल का वितरण कराया गया एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की गई । इस कार्यक्रम की अगुवाई बीजेपी के युवा नेता हिमांशु सिंह ने किया। हिमांशु सिंह बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।इस कार्यक्रम पर बातचीत करते हुए हिमांशु सिंह ने बताया कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन पर गरीबों को मिठाई और फल का वितरण किया गया है ताकि समाज में उनके व्यक्तित्व को बताया जा सके। उनके साथ यहां मौजूद रहे सिद्धांत सिंह करन, रिशु सिंह, अभिषेक जायसवाल ,रोहित सिंह, ऋषभ सिंह ,चंदन सिंह, शुभम सिंह, अमन राय, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे