बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। युवाओं की टीम ने रविवार को कस्बे में स्थित नौगवां मंदिर, बगिया बाला मंदिर सहित नौ मंदिर के परिसर में साफ-सफाई की। सुबह करीब नौ बजे युवाओं की टीम पहुंची तथा परिसर में लगे घास-फूस को साफ किया। करीब चार घंटे तक युवाओं ने इस कार्य में अपना पसीना बहाया। इलाके के नौगवां मंदिर परिसर से सफाई अभियान शुरू किया। इसके बाद से सिलसिला जारी है। युवाओं की टीम ने कस्वे के नौ मंदिर परिसर पर सफाई अभियान चलाया। युवाओं ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के पालन के साथ ही कोरोना से बचने के लिए भी साफ-सफाई जरूरी है। इस मौके पर विक्रम सिंह परमार, नवीन मौर्या, विनोद शर्मा, कुलबीर राजपूत, अमन सिंह आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव