युवाओं को राष्ट्र और धर्म की रक्षा के प्रति किया जागरूक

शाहजहांपुर- राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन की ग्राम जमौर् शिव मंदिर परिसर में बैठक संपन्न हुई इस दौरान युवाओं और राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहने को जागरूक करने के साथ एकजुट होने की सलाह दी गई संगठन के जिलाध्यक्ष अमित दीक्षित ने कहा कि धर्म व्यक्ति के जीवन को अनुशासित बनाता है लिहाजा प्रत्येक युवा को अपनी धार्मिक भावनाओं के प्रति सजग रहना होगा इसी क्रम में संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गुप्ता ने अपने मुखारविंद से कहा कि देश में कुछ नेता इन दिनों हिंदू धर्म पर हमले कर रहे हैं जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए कहा कि युवा अक्सर नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं इसे समाज और राष्ट्र के विकास पर प्रभाव पड़ रहा है नशा समाज को खोखला करने के साथ ही समाज में विकास में बाधक होता है नशे की गिरफ्त में पड़ चुके युवा देश के विकास के कार्यों की बजाए अपराध की गलियों में भटकने लगते हैं जैसे समाज में अपराध बढ़ रहा है कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए अपनी जीवनशैली में सुधार लाना होगा इस दौरान संगठन के पदाधिकारी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील दीक्षित, डॉ मनोज शंखवार संगठन मंत्री, सचिन बाजपेई प्रदेश महामंत्री, मुन्ना लाल वर्मा लखीमपुर अध्यक्ष, सिद्धार्थ मिश्रा जिला उपाध्यक्ष लखीमपुर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा चरण वर्मा एवं समस्त कार्यकर्ता और समस्त जमौर् ग्रामवासी उपस्थित रहे।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।