आंवला, बरेली। जनपद की आंवला तहसील के इस्माइलपुर मे बनने वाली फैक्ट्रीयों मे रोजगार को लेकर एसडीएम नन्हे राम की अध्यक्षता मे तहसील आंवला सभागार मे फैक्ट्री प्रबंधन व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक मे मुदित प्रताप सिंह ने क्षेत्र के युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार दिए जाने की मांग उठाई। भारतीय किसान यूनियन के प्रताप सिंह ने क्षेत्र के युवाओं को अधिक संख्या मे रोजगार दिए जाने पर बल दिया। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाज उत्थान समिति भारत के प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह ने बन रही फैक्ट्रीयों मे ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके साथ ही बताया कि ग्राम इस्माइलपुर मे ही बन रही एथेनाल फैक्ट्री के शुरू पर होने 1-2 किलोमीटर की परिधि मे स्वास्थ्य समस्यायें उत्पन्न होगी। फैक्ट्री से उत्पन्न प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रीन बेल्ट स्थापित होनी चाहिए जो फैक्ट्री प्रबंधन ने अब तक नही किया है। बरेली डेयरीज के उप निदेशक वाई एन त्रिपाठी ने सभी जनप्रतिनिधियों के विचारों को सुना और आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को ही रोजगार मे प्राथमिकता दी जाएगी। फैक्ट्री के शुरू होने के उपरांत आवश्यकता के अनुसार युवाओं को रोजगार अवश्य मिलेगा। बैठक मे फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से यूनिट हेड सुनील सिंह चौहान, असिस्टेंट जनरल मैनेजर एसएस यादव, प्रवंधक अनिल कुमार राघव, उपप्रबंधक अनिल शर्मा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान इस्माइलपुर अरविंद सिंह, प्रधान निसोई ओमकार कश्यप, केपी सिंह, योगी विजय देवनाथ, अतुल सिंह, विजेंद्र सिंह, डीलर निसोई राहुल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव