सीबीगंज, बरेली। असलहों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर उठा ले जाने की कोशिश की। विरोध पर मारपीट और तोड़फोड़ की। थाना सीबीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया तो पीड़िता ने महिला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सीबीगंज क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि गांव के ही आसिफ खां, आरिफ खां और आशिक खां आए दिन उसका पीछा करके छेड़छाड़ करते हैं। शिकायत करने पर 12 अक्तूबर की दोपहर आरोपियों ने असलहों से लैस होकर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। छेड़छाड़ कर उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच उसके पिता और भाई आ गए तो आरोपियों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। उनके घर में खड़ा ठेला और स्कूटी भी तोड़ दी। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने परसाखेड़ा पुलिस चौकी और थाना सीबीगंज में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके बाद महिला थाने में शिकायत की तो तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव