भोजीपुरा, बरेली। छह माह की गर्भवती युवती अधिकारियों और पुलिस के चक्कर काट रही है। जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपी ने उसके साथ रेप कर प्रेग्नेंट कर दिया और शादी की बात कहकर दिल्ली ले जाकर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। वहीं गर्भपात न कराने पर अब आरोपी शादी से मना कर रहा है। वह पहले से दो बच्चो का पिता है और उसकी पत्नी भी गर्भवती है। इस मामले की शिकायत अब एसएसपी से की गई है। आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उनके गांव का ही रहने वाला आरोपी दो बच्चो का पिता है और उसकी पत्नी भी गर्भवती है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने लगभग एक साल पहले उसके साथ रेप किया और बाद में पत्नी के साथ रिश्ता न पनप पाने की बात कहकर उससे शादी करने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने कई बार संबंध बनाये और वह प्रेग्नेंट हो गई। पीड़िता ने बताया कि उसके गर्भ में आरोपी का छह माह का बच्चा है। पांच सितंबर को आरोपी शादी करने की बात कहकर दिल्ली ले गया और वहां जबरन गर्भपात कराने पर जोर देने लगा। वहीं गर्भपात न कराने पर शादी से मना किया। जिस पर पीड़िता ने बच्चे को जन्म देने की बात को स्वीकार कर गर्भपात से मना कर दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी अब धमकी दे रहा है कि किसी को भी उनके संबंध के बारे में बताने पर जान से मार देगा। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने में भी की थी और कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को आरोपी के दो भाई पीड़िता के घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की है। एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन देते हुये भोजीपुरा पुलिस को जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।।
बरेली से कपिल यादव