मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे युवती को घर मे अकेला पाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद युवक की जब मर्जी होती तो छात्रा को जबरन अपने साथ ले जाता। उसके साथ दुष्कर्म करता। एक दिन वह मौलवी के पास ले जाकर कलमा पढ़ा लाया। उस पर शादी का दबाव बना रहा है। आरोपी की इस हरकत से युवती आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। जब इसका पता युवती के पिता को चला तो उसने युवती के साथ एसएसपी से शिकायत की। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि अगस्त 2015 मे उसके पिता खेत पर गए थे। तभी गांव के ही दूसरे समुदाय का युवक ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। मुंह खोलने पर आरोपी ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। युवती डर गई कि कही आरोपी उसके पिता को मार न दे। इसके बाद जब भी वह स्कूल जाती तो आरोपी उसे अपने साथ पकड़कर ले जाता और उसके साथ दुष्कर्म करता। यहां तक कि उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। एक दिन युवक उसे किसी मजार पर मौलवी के पास ले गया और कलमा पढ़वा दिया। उसके बाद उसने युवती से कहा कि वह अब उससे निकाह कर ले। युवक के चंगुल मे फंसने के बाद युवती ने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान उसके पिता ने उसकी शादी के लिए दस लाख की जमीन बेच दी। आरोपी को जब इसका पता चला तो वह अपने सहयोगी के साथ उसके घर में घुस आया और जमीन के बेचे गए दस लाख रुपये और मां के जेवर ले गया। उसके बाद युवक ने उसके किसी दूसरे युवक से संबंध बनवाए। उसके बाद युवती को अधिकारियों के समक्ष दबाव मे बयान दिला दिया। युवती ने परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। जब उसके पिता को पता चला तो उसने युवती के साथ एसएसपी कार्यालय मे पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव