बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद बलरामपुर के युवक ने थाना क्षेत्र की एक युवती की फोटो को संपादित कर अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर बलरामपुर के युवक के साथ गांव के ही दो लड़कों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती ने शिकायती पत्र मे बताया है कि डेढ साल पहले अपने परिवार के साथ अयोध्या घूमने गयी थी। जहां ठहरने हेतु कमरा किराये पर लिया था। जिसमे उसने अपना नंबर दर्ज कराया था। बहां से किसी अनजान युवक ने नंबर लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे कर जान पहचान बढ़ाई। फिर किसी न किसी बहाने फोन करने लगा। फोन के अलावा फेसबुक व व्हाट्सएप पर भी बात करने लगा। एक ही बिरादरी के बताते हुए दोस्ती व शादी का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर बातचीत करना बंद कर दिया तब से अलग-अलग नंबरों से फोन कर बदनाम करने की धमकी दी कि तुमने मेरी बात नही मानी तो तुम्हारे अश्लील फोटो व वीडियों वायरल कर दूंगा। इस कृत्य मे गांव के ही अमित, राजेश मदद कर रहे है। एडिट किए हुए अश्लील फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे पीड़िता आत्महत्या करने पर मजबूर है। जानकारी होते ही पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जनपद बलरामपुर के युवक महेश यादव सहित गांव के दो लड़के अमित, राजेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव