बरेली। दहेज की मांग पूरी न करने पर शादी से इनकार कर युवती का मोबाइल हैक कर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के थाना सुभाषनगर निवासी युवती का कहना है कि चार साल पूर्व उसका रिश्ता फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी हरीहर पाठक उर्फ हिमांशु से तय हुआ था। इसके बाद उन लोगों ने शादी के लिए टालमटोल शुरू कर दी। 18 फरवरी को हिमांशु की बहन की शादी के बाद उन लोगों ने विवाह की तारीख तय करने को कहा तो हिमांशु की मां गिरिजा देवी व पिता अनिल पाठक ने दहेज मे बुलेट व नकदी की मांग की गई। इस बीच हिमांशु उनके घर आता-जाता रहा और उनके कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर हिमांशु उन पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर पांच मई की रात हिमांशु शराब पीकर उनके घर के पीछे पहुंचा। उसकी शादी कही अन्य जगह न होने देने व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हिमांशु ने उसका मोबाइल हैक कर उनके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। इसको लेकर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर हिमांशु व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव