*ओरियामॉल के एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट के मामले में पिता व दो पुत्रों को तेन्दूखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, गये जेल
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- सोमवार को तेन्दूखेड़ा पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्दूखेड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले ओरियामॉल ग्राम में भागचंद आदिवासी जो अपने घर जा रहा था उसी समय पिता और उसके दो पुत्रों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट कर दी जिसके बाद पीड़ित भागचंद आदिवासी ने रविवार को तेन्दूखेड़ा थाने में आकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद तेन्दूखेड़ा थाने में पिता और उसके दोनों पुत्रों के नाम पर पुलिस ने मारपीट के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और थाना प्रभारी नीतू खटीक ने आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके दमोह कोर्ट में पेश किया जहां तक तीनों को जेल भेज दिया गया
*क्या है मामला*
मारपीट के मामले के संबंध में आज तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी नीतू खटीक ने बताया कि रविवार को ओरियामॉल ग्राम के भागचंद आदिवासी का गोरेलाल विश्वकर्मा और उनके दो पुत्र जिनमें दुर्गेश विश्वकर्मा और भरोसे विश्वकर्मा है इन तीनों ने भागचंद आदिवासी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की जिस पर तीनों के खिलाफ-323-324-341-294-धाराओं के अलावा एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाही की गई थी और आज तीनों को आज गिरफ्तार किया गया है जिनको कोर्ट में पेश किया गया है जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है सहयोग करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शेख समीम प्रधान आरक्षक तिलक सिंह आरक्षकों में पवन पटेल नीरज नामदेव सलीम भाईजान सुरेश कुमार विशाल कुमार बेन पूरन सींग महिला आरक्षक प्रतिभा का विशेष सहयोग रहा।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश