पटना/ बिहार- महुआ प्रखंड क्षेत्र के कुशहर गांव के सुरेंद्र राय के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार राय का मौत अचानक हो गया। मालूम हो कि वे अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दमन के एक प्राइवेट कंपनी सौलटेक्स में कार्यरत थे। सूत्रों ने बताया कि कि वे अपने पत्नी और बच्चों को भी साथ में ही रखते थे। शव को निजी वाहन से घर लाया जा रहा है। मृतक को दो पुत्री भी बडी़ पुत्री छः वर्ष की है जबकि छोटी पुत्री का जन्म पिछले महीने में 25 फरवरी को ही हुआ था। मृतक काफी कुशल स्वभाव के थे पुरा गांव शोकाकुल है परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल है। मृतक के घर पर छात्र लोजपा के महुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, शम्भू यादव, प्रेम कुमार जीवन, विकास पांडे, चिन्टु पटेल, कुन्दन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र पासवान शास्त्री, पंसस पति प्रो वरुण कुमार वरूण, विनय राय, सुबोध राय, विनोद राय, पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण राय, रंजीत कुमार, सर्वेश कुमार, रामप्रसिद्ध राय, पूर्व मुखिया रामपरीक्षण राय, सहीन्द्र सहनी आदि लोग उनके आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया एवं दुख की घड़ी में साहस से काम लेने सलाह दी।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार