बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का रिश्ता टूटने पर युवक ने अश्लील फोटो वायरल कर दिया। युवक युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के डीडीपुरम निवासी युवती के मुताबिक उसकी दोस्ती बदायूं जिले के बिल्सी निवासी मनीष माहेश्वरी से थी। मनीष से शादी की बात भी चल रही थी। साथ रहने के दौरान मनीष ने उसके अश्लील फोटो खीच लिए। कुछ समय बाद दोनों में दूरी बढ़ी तो मनीष ने उसके फोटो अपने दोस्त बदायूं निवासी दोस्त अनुराग को भेज दिए। अनुराग ने युवती की बड़ी बहन को फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। बहन ने आरोपी मनीष की मां को फोन कर जानकारी दी। इस दौरान मनीष की मां ने भी उनके साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि इसके बाद मनीष और अनुराग दोनों मिलकर बार बार ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे और न मिलने पर दोनों बहनों को बर्बाद करने की धमकी देने लगे। मामले मे प्रेमनगर पुलिस से शिकायत की गई मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। जिस पर एसएसपी से शिकायत की गई। एसएसपी के आदेश पर आरोपी मनीष, उनकी मां और अनुराग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव