युमना नदी में हो रहे अवैध खनन पर डीएम ने मारा छापा: बड़े पैमाने पर होता मिला खनन

सहारनपुर -अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ज़िलाधिकारी आलोक पांडेय ने आज बिना किसी सूचना के युमना नदी में हो रहै अवैध खनन पर छापामारी कर इस काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
यमुना नदी में बड़े पैमाने पर हो रहे खनन को देख जिलाधिकारी काफी गुस्से में नजर आए, अचानक हुई छापे मारी से खनन माफ़ियों में भगदड मच गई है लगता है इस कार्रवाई से कई संबंधित अधिकारियो और पुलिस प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।_गौरतलब है कि पिछले तीन साल16 फरवरी2016 से सहारनपुर में खनन बन्द चला आ रहा है।अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार अथवा जिला प्रशासन ने वैध खनन के पटटे नहीं खोले हैं ,जनपद से पुरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश अवैध खनन से ही कार्य चलाया जा रहा है।जिले के स्टोन क्रशर मालिकों के इसखनन बन्दी मे घरों के बर्तन तक बिक चुके हैं।कितने ही क्रेशर मालिकों ने जहर खाकर आत्महत्या तक कर ली है।और अभी कुछ आत्महत्या करने के कगार पर खडे हुए हैं।पर आज तक जिले के प्रशासन ने वैध खनन को खोलने की जहमत नहीं उठाई गई।अवैध खनन अधिकारियों एवं पुलिस तथा सत्ता के कुछ दलालों के सँरक्षण मे लगातार जारी है।जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय जरूर खनन को वैध तरिके से चलवाये जाने के लिए प्रयासरत हैं किन्तु अवैध खनन माफिया दिन रात अवैध खनन मे लगे हुए हैं।जिस पर आज जिलाधिकारी ने अचानक चोट कर मौके से अवैध खनन पकड़ा है।देखना है कि अब कब तक वैध खनन चलता है।
– सुनील चौधरी ,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *