यशेन्द्र सिंह बने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य, हुआ स्वागत

बरेली। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता यशेंद्र सिंह को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की अनुशासन कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। बड़ा वकालत खाना जिला न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओं ने नामित सदस्य यशेन्द्र सिंह को बुकें भेंट कर व फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदीप कुमार सिंह एड सदस्य व सह अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, बरेली बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज हरित एड उपस्थिति रहे। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं के हितों के लिए बार कौंसिल द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे अवगत कराया व जरूरी फार्म उपलब्ध कराए। स्वागत करने वालों मे एडवोकेट नन्दन सिंह, जगदीश राठौर, जुबैर अहमद, धर्मेन्द्र तोमर, आलोक प्रधान, सचिन सिंह, पुरूषोत्तम पटेल, नवीन सिंह, संजय अग्रवाल, संजय भदौरिया, मुनीश गंगवार, संजीव सिंह, शोभा रानी गंगवार, अवधेश सिंह, अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष अनुज कान्त सक्सेना, अरविन्द सिंह गौर, ओमपाल सिंह, सत्यभान सिंह, प्रताप सिंह, नीरज प्रकाश, उमेश पाल, नीरेन्द्र कुमार, तेजपाल, सौरभ यादव, राम किशोर मौर्य, कुवेन्द्र सिंह, आरती गिरी, शुभम सिंह, विजेन्द्र गिरी गोस्वामी, व व्यापारी नेता जितेन्द्र मोहन गुप्ता व राजकुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धारा सिंह एडवोकेट एवं जय प्रकाश एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे नामित सदस्य यशेन्द्र सिंह ने सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त किया। अधिवक्ता हितों के प्रति अपनी प्रतिवंधिता को दोहराया और अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए यथा सम्भव सहयोग का वायदा किया। आयुष्मान योजना मे पूरे देश के अधिवक्ताओं को शामिल करने की अपनी मांग को दोहराया और सभी अधिवक्ताओं से इस मिशन में शामिल होने का आह्वान किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *