आजमगढ़- जनपद में विश्वविद्यालय की मांग अपने पूरे जोर पर है।आज नेहरू हॉल में स्वागत समारोह के दौरान छात्र नेताओं ने नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्वविद्यालय अभियान के नगर संचालक व शिब्ली कॉलेज के छात्र नेता अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में विश्वविद्यालय न होने से आने वाली दिक्कतों से अवगत कराते हुए नव निर्वाचित विधायक से जनपद में आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को मुख्यमंत्री के सम्मुख उठाने की अपील की। मा0 यशवंत सिंह ने आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की मांग को उचित बताते हुए इसके लिये अपना पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया।
विश्वविद्यालय अभियान के प्रतिनिधिमंडल में अमित कुमर सिंह, शिवेंद्र राय, मुन्ना सिंह,सुनील सिंह, मोनू सिंह, अरुण सिंह, महेंद्र सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़