शाहजहाँपुर – मौसम विभाग द्वारा 6, 7, 8 मई को अत्यंत खराब मौसम, भारी वर्षा, आंधी तूफान, आने की चेतावनी जारी की गई है जनपद के जिला प्रशासन के द्वारा जन सामान्य सुरक्षा में दृष्टिगत निम्नलिखित सुझाव जारी किए गए हैं एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा सर्वेश कुमार ने बताया कि तूफान के समय वाहन ना चलाएं वाहन को किसी सुरक्षित जगह पर खड़ा कर दें किसी पेड़, विद्युत, खंभे, होडिंग, स्वयं अथवा अपने पड़ोसी के कच्चे जर्जर मकान, इमारत, दीवार से तत्काल दूर सुरक्षित खुले स्थान पर चले जाएं। यदि भवन की हालत अच्छी है तो घर के बाहर से ना निकले। सामान्य जरूरत की वस्तुएं को घर पर रखें। प्रकाश तथा पानी की व्यवस्था करके रखें। बच्चों को बाहर ना निकलने दे तथा बच्चों को भी विद्युत उपकरणों से दूर रखें कोई अप्रिय घटना घटित होने पर उसे उसकी तत्काल सूचना कंट्रोल रूम 100 पर दें। जब तक पुलिस व प्रशासनिक मदद ना पहुंचे तब तक आस-पास मौजूद लोगों की सुरक्षित सहायता से बचाव में मदद का प्रयास करें। टार्च, कुल्हाड़ी, सीडी जैसी आवश्यक वस्तुएं राहत एवं बचाव के समय अपने पास रखे क्योंकि यह बस्तुए अप्रिय घटना के समय उपयोगी साबित हो सकती हैं। सड़क पर यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए धैर्य धारण करें। घबराए नहीं अपनी लेन में चलें गलत लेन से बाहर ना जाए यातायात के नियमों का पालन करें। गृह जनपद से बाहर रहने बाले अगर तूफान में फंस जाएं तो घरवालों को फोन द्वारा अपनी कुशलता की सूचना अवश्य दें जिससे परिजन घबराएं नहीं स्वयं सतर्क रहें और कोई हादसा होने पर आगे बढ़ कर लोगों की मदद करें तथा पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा