मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के द्वारा दिए गए बयान की मुस्लिम समाज के लोग कर रहें हैं कड़ी निंदा

बरेली –  मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के द्वारा दिए गए बयान की मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ी निंदा की है। इमराना हुसैन महिला समाजसेवी मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के बयानो पर मौलाना शहाबुद्दीन को हिदायत देते हुए कहा अपने नाम के आगे से मौलाना शब्द हटा ले। मौलाना शब्द की तौहीन होती है दरगाह आला हजरत से शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी दरगाह आला हजरत की शिक्षा पर अमल नहीं करते। मुझे लगता है मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी डर की वजह से इस तरह के बयान दे रहे हैं। मौलाना तौकीर रज़ा की तारीफ के कसीदे पढे गए। मुस्लिम समाज के लोगों को शिक्षा की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए राजनीति के चक्कर में अपने समय को खराब न करें ।राष्ट्रीय रिपब्लिक पार्टी इंडिया अटवले प्रदेश सचिव नदीम इकबाल नें मौलाना शहाबुद्दीन को नसीहत करते हुए कहा मुस्लिम समाज का लोग शिक्षा हासिल करे भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास पर बात करती है पसमांदा समाज के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है मुस्लिम समाज की जनता जागरुक है वह वोट करने में स्वतंत्र है मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बच्चों को मदरसे में पढ़ाने का काम करें राजनीति से दूर रहे इस तरह के राजनीतिक बयान मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को शोभा नहीं देते हैं ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *