बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का एक वीडियो बुधवार को प्रसारित हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि वह भगोड़ा नही है। कोर्ट मे पेश होंगे। वर्ष 2010 में हुए दंगे के मामले मे फरार घोषित किये जाने के मामले मे मौलाना ने अपना पक्ष प्रसारित वीडियो के माध्यम से रखा है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर देश के लोगों को पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट बिना दबाव के सही काम कर रहा है। मौलाना ने कहा कि डॉक्टर ने ओपेन हार्ट सर्जरी होने तक बेडरेस्ट पर रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम किया जा रहा है और फरार घोषित करके तमाशा बनाया जा रहा है। इसी वजह से मैंने अस्पताल से डिस्चार्ज कराया है। मौलाना ने आगे कहा कि वह कोर्ट मे हाजिर होने और गिरफ्तारी देने से नही डरते हैं। यहां तक कि वह फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई अपराध नही किया है बल्कि ईमानदारी के साथ संविधान की हिफाजत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ जांच की जाए तो वह पूरा सहयोग देने को तैयार है।।
बरेली से कपिल यादव