मौलाना के भड़काऊ बयान पर गरजे भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,सियासत चमकाने के लिए लोगो को न करें गुमराह

बरेली। प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर को दो टूक नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर अपनी सियासत चमकाने के लिए लोगों को गुमराह करने का काम न करें। उन्हें कौम के युवाओं बच्चों की अच्छी शिक्षा और तरक्की के लिए काम करना चाहिए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि मौलाना तौकीर को अपने उन पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए कि मुल्क की मुख्य धारा के साथ बहने से ही कौम की तरक्की मुमकिन है। फिरकेबाजी या खेमेबाजी से कभी नही। दुनिया भर में हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है। देश में कौमी एकता मजबूत हो रही है। विभिन्न धर्म संप्रदायों के लोग भगवान राम में अपनी आस्था व श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में मौलाना तौकीर को भी चाहिए कि वह राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़ें और मुल्क की तरक्की के लिए काम करें। देश का मुस्लिम समझदार हो चुका है। वह भड़काऊ बातें और नफरत फैलाने वालों को अच्छी तरह समझ चुका है। भाजपा नेता राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर के पूर्व उपप्रधानमंत्री भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को लेकर दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आडवाणी देश के सरमान्य नेता है। रथ यात्रा के जरिए उन्होंने देश में सिर्फ सांस्कृतिक चेतना को जागृत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *