मोहित हत्या काण्ड में वांछित दो अभियुक्त हुए गिरप्तार:बाकी की तलाश जारी

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के भडाव गांव में बीते बुधवार की भोर में प्रेमिका के परिजनों ने उसके प्रेमी को पिट कर मार डाला था।जिस मामले में मृतक मोहित राम 21 की माँ ममता के तहरीर पर जंसा पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।वही आज जंसा पुलिस को खास मुखबीर जरिये सुचना मिली की हत्या में वांछित दो अभियुक्त जंसा क्षेत्र के सजोई गेट पर मौजूद है जो किसी वाहन के इंतजार में भागने को तैयार है पर त्वरित कार्यवाही आवश्यक बल प्रयोग करते हुए जंसा पुलिस ने सजोई गेट के चारो तरफ से घेराबन्दी कर भागने के फिराक में जुटे दोनों अभियुक्तों जंगबहादुर उर्फ धम्मु पुत्र रामआधार 25 व रामआधार पुत्र विश्वनाथ 55 को गिरप्तार कर लिया।गिरप्तार अभियुक्तों के पास से जंसा पुलिस को 1 अदद मोटर साईकिल,आला कत्ल 2 अदद बॉस का डंडा,खून से सना कपड़ा बरामद हुया।गिरप्तारी करने वाले टीम में एसएचओ हेमन्त कुमार सिंह,उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद,कांस्टेबल अजय प्रसाद गौंड,कांस्टेबल गौतम खरवार रहे।

बतादे कि जंसा थाना क्षेत्र के भड़ाव गांव निवासी राम अधार की पुत्री साधना का लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता गांव निवासी राजकुमार के पुत्र मोहित से प्रेम प्रसंग चलता था।दोनों शादी भी करना चाहते थे।लेकिन लड़की के परिजनों को यह बात नागवार लगी।लड़की के परिवार वालो ने योजना बद्ध तरीके से साधना से उसके प्रेमी मोहित को शादी के लिए फोटो लेकर भड़ाव बुलाया।जब मोहित अपनी प्रेमिका के घर पहुचा तो उसके परिजनों ने उसे राड व लाठी से पीटकर मार डाला।मृतक के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था मौत की खबर लगते ही आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीण बुधवार को कोरौता में चक्काजाम कर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग किये थे।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *