मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले आठ लोग पकड़े, अन्य की तलाश जारी

बरेली। भोजीपुरा मे मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है। आपको बता दें भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर में मंगलवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें डीजे भी लगाया गया था। डीजे लगाने का दूसरे समुदाय ने विरोध किया। उन्होने बताया कि मोहर्रम के जुलूस मे कभी भी डीजे नही लगा है। नई परम्परा बताकर लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी सीओ अजय कुमार गौतम को मिली वह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डीजे हटवाकर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद शांतिपूर्वक जुलूस निकाला जा सका। इस दौरान अचानक पथराव शुरु हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। पत्थर लगने से कई लोग चोटिल हो गए। किसी तरह से पुलिस ने माहौल को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति सामान्य कराकर जुलूस को निकलवाया। वही इस मामले के बाद पुलिस ने हंगामा व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वही इस मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया और अन्य को अज्ञात रखा गया। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश जारी है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि आठ लोगों को भोजीपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *