मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी

शाहजहांपुर/निगोही। पुलिस पिकेट के निकट दुकान का शटर तोड़कर चोर हजारों की नकदी और लाखों के मोबाइल चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह दुकान स्वामी ने शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया और घटना का जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। व्यापारी ने घटना की तहरीर थाने में दी है। थाना क्षेत्र के गांव डंडिया निवासी सुनील गुप्ता की तिलहर रोड पर मोबाइल की दुकान है। दुकान से थोड़ी दूरी पर पुलिस पिकेट है। सोमवार की रात आठ बजे सुनील गुप्ता दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। रात को चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब तीन हजार रुपए सहित करीब दो लाख पचास हजार की कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए। मंगलवार की सुबह जब सुनील गुप्ता का भाई विपिन गुप्ता दुकान पर पहुंचा और शटर टूटा देख कर उसने शोर मचा दिया। मौके पर काफी संख्या में दुकानदार जमा हो गई पुलिस डॉग स्क्वायड के मौके पर पहुंची और दुकान के फिंगरप्रिंट लिए। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। निगोही थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें होती रहती हैं। गत माह डढ़िया बाजार में ही एक सर्राफ दुकान से जेवर चोरी हो गए थे। चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों में रोष है। पुलिस चैन की बंसी बजाकर मौन साधे हुए हैं। पुलिस द्वारा बरती जा रही निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। एसओ राजेश कुमार ने बताया कि डंडिया निवासी सुनील गुप्ता की मोबाइल की दुकान का देर रात चोरों ने शटर तोड़ दिया और मोबाइल चोरी कर ले गए। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *