मोबाइल टावर कॉलोनी से हटवाने को डीएम को ज्ञापन, मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से बन रहे कैंसर के मरीज

बरेली। शहर के आनंद विहार कॉलोनी हार्टमैन पुलिया के निवासियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर कॉलोनी में लगे मोबाइल टावर हटवाए जाने मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोमवार सुबह लोगों ने मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से बीमारियां फैलने की बात कही है। आनंद विहार हार्टमैन तिराहा नैनीताल रोड बरेली के प्लाट नम्बर 2 मे लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग करते हुए मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुकेश सक्सेना ने बताया कि कालोनी के बीच में मोबाइल टावर 2005 से लगा हुआ है, कई बार इसका कालोनी के लोगो ने विरोध किया मगर टॉवर नहीं हटाया गया। इससे निकलने वाले रेडिएशन के कारण आसपास के घरो में चार मौते कैंसर से हो चुकी है। तीन चार मरीज अभी भी कैंसर से पीड़ित है। जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है, इसकी शिकायत बीते दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तब वहां से जवाब मिला कि मोबाईल टॉवर लगाने की अनुमति जिला, राज्य प्रशासन देता है। लिहाजा हमारी मांग है कि जल्द से जल्द टॉवर को कालोनी से हटाया जाए। इस दौरान देवेश दुबे, अनिल अग्रवाल, प्रवेश जैन, अवधेश आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *