मोबाइल की जगह पार्सल मे निकली कागज में लिपटी शीशी देखकर युवक रह गया दंग

भोजीपुरा, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव चकदाह भगवतीपुर निवासी एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसने ऑनलाइन पैतीस सौ रुपये का मोबाइल मंगवाया। उसने फोन की कीमत ऑनलाइन अदा की लेकिन जब पार्सल घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। डिब्बे के अंदर मोबाइल फोन की जगह कागज मे लिपटी हुई एक शीशी निकली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना शाही क्षेत्र के गांव चकदाह भगवतीपुर निवासी अंकुश गंगवार ने बताया कि वह सरदार बल्लभ भाई पटेल डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उन्होने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छूट पर मोबाइल फोन का विज्ञापन दिखा। इसमें सिर्फ 3500 रुपये में अच्छी कंपनी का मोबाइल फोन मिलने की बात लिखी थी। विज्ञापन पर यकीन करके छात्र ने लिंक पर क्लिक किया। लिंक के जरिये खुली वेबसाइट से उसने मोबाइल फोन आर्डर कर दिया। सात फरवरी को डिलीवरी बॉय की कॉल आई। भुगतान के बाद उसने एक पार्सल दिया। डिलीवरी बॉय ने कहा कि घर जाने के बाद ही इसे खोलना। घर पहुंचकर जब उसने बॉक्स खोला तो दंग रह गया। बॉक्स के अंदर कागज मे लिपटी हुई एक शीशी निकली। जब उसने डिलीवरी बॉय के नंबर पर कॉल की तो उसने दूसरा मोबाइल फोन भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। ठगी का अहसास होने पर वह भोजीपुरा थाने पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने जांच के बाद मामले मे कार्रवाई की बात कही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *