फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रविवार को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का शहर से लेकर देहात मे कई जगह जश्न मनाया गया। भाजपा के समर्थक मे शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए टीवी से भी चिपके रहे। स्वालेनगर मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आतिशबाजी कर खुशी जताई। शाम को बटलर प्लाजा पर शॉपकीपर एसोसिएशन ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान डॉ. अनूप आर्य, मनोज खटवानी, संदीप मेहरा, शशांक अग्रवाल, संजय गुप्ता, विपुल गर्ग, विशाल आनंद, दीवान, नीलेश, दिलीप केसवानी, अजय जायसवाल, नदीम, राज मिश्रा, कपिल, मानस आदि मौजूद रहे। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से जीत की हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर आयकर सलाहकार आशीष सक्सेना ने शुभकामनाएं दीं। स्वालेनगर स्थित कर्बला के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा नेता मो. वसी हैदर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला प्रभारी एवं कर्बला के मुतवल्ली जमीर रजा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मोदी मित्र अभियान के सह संयोजक शानू काजमी, अरबाज खान, मो. नईम, अरशद हुसैन, जुबैर, हारुन, मोमिन अब्बास आदि शामिल हुए। वही फतेहगंज पश्चिमी मे तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर आतिशबाजी छोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। नगर के सींको वाली गली चौराहे पर भाजपाईयों ने मिठाई बांटी और भव्य आतिशबाजी कर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह, अजय सक्सेना,आशीष अग्रवाल, अमोद सिंह सभासद, सुबोध पोरवाल, सुचित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सौरभ पाठक, हरीश गंगवार, संजीव शर्मा, दीपक गोयल, धीरेंद्र सिंह संजीव सिंह, जगत सिंह, सनी सिंह, महेंद्र शर्मा, अनुज भारद्वाज, पंकज गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, गौरव गुप्ता, शशांक अग्रवाल, गौतम गोयल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव