मॉडल स्कूल की तीन छात्राओं ने किया अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन

*तेन्दूखेड़ा के मॉडल स्कूल की अंजली अश्वनी रैना ने किया नाम रोशनी माता पिता और सभी शिक्षकों ने दी बधाई
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा/दमोह- मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के कारण 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लम्बे इंतजार के बाद आज घोषित कर दिया गया है हमेशा की तरह इस वर्ष भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है इसी बीच दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा मॉडल स्कूल का भी परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सराहनीय रहा है इस वर्ष विद्यालय से कुल 89 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 82 उत्तीर्ण हुए-6 को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है 74 छात्र प्रथम श्रेणी जबकि 8द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं
मॉडल स्कूल की कक्षा12वीं की छात्राओं में से अंजली दुबे पिता कैलाश दुबे ने-94.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान वहीं अश्वनी राजपूत पिता भूपेंद्र सिंह राजपूत ने-92.9% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है एवं रैना साहू पिता सुनील साहू ने-91.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है मॉडल स्कूल की तीनों छात्राओं एवं सभी बच्चों को प्राचार्य केएल चौकसे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं बेहतर परीक्षा परिणाम पर बच्चों के माता पिता ने प्राचार्य केएल चौकसे शिक्षक स्वदेश नेमा अजय जैन के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है बताया जाता है कि 12 वीं कक्षा की परीक्षा के चलते कोरोना संक्रमण फैलने लगा जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी थी इसके बाद 9 जून से 16 जून के बीच परीक्षाएं आयोजित कराई गई इसके साथ ही मंडल द्वारा पांच जुलाई तक छात्रों की कापी जांची गई और आज 27 जुलाई को भोपाल मंडल द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया है।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *