मिर्जापुर-विन्ध्याचल नवरात्रि मेले में परशुराम घाट पर लगाया गया अस्थायी शौचालय को बंदरों ने चिथड़े_चिथड़े कर दिए।
बताते चले कि इस समय बंदरो ने विन्ध्याचल के स्थानीय लोगों से लेकर माँ के भक्तों को भी काट ले रहे है जिससे पूरे विन्ध्य धाम में बंदरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है।हर कोई भयाक्रांत है बंदर को देखकर पर इस संदर्भ में वन विभाग ना जाने क्यों चुप्पी साधे हुए है जबकि जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में सख्त कार्यवाही की बात कही थी मंडलायुक्त के समीक्षा बैठक में जिस पर फारेस्ट विभाग के अधिकारी ने सिर हिला कर हामी भरे थे कि यह कार्य जल्द से जल्द कर लिया जाएगा पर दुर्भाग्य का विषय है कि अभी तक ना जाने कितने ही भक्तों को और न जाने कितने मासूमों को आतंकी बंदरो ने अपना शिकार बना कर लहूलुहान करके कितनों को अस्पताल भेजने में सफल हो रहे है।
यदि यह होमवर्क नही हुआ तो घायलों की संख्या में वृध्दि तेजी से होगा।
समय रहते यह कार्य हो जाने से भक्त भी बंदरो से भयमुक्त हो जाएंगे।
रिपोर्ट-रामलाल साहनी विंध्याचल