बरेली। रविवार को मानव सेवा क्लब के तत्वावधान मे गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन रोटरी भवन में हुआ। कार्यक्रम में लोगों ने भगवान श्री गणेश श्रीराम, श्रीकृष्ण के भजन की प्रस्तुति दी। मुकेश सक्सेना की देवा और देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन की प्रस्तुति से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। अविनाश चंद्र ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। शोभा सक्सेना की मेरे रोम रोम में बसने वाले राम की प्रस्तुति दी। सुरेंद्र बीनू सिन्हा की प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ने श्रोताओं की तालियां बटोरी। प्रकाश चन्द्र ने वृंदावन का कृष्ण कन्हैया, प्रीति सक्सेना ने भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे सुनाया। इस मौके पर दीपक जवरानी, नरेंद्र कोहली, निर्भय और मंजू लता सक्सेना को सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिये सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल और स्मृति चिह्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने दिया।।
बरेली से कपिल यादव