मेरठ- मेरठ के जिला आबकारी अधिकारी चंद्रशेखर की शनिवार को सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उप आबकारी आयुक्त धीरज सिंह, एक सिपाही व उनका चालक गंभीर रूप से घाय घायल हो गए। तालग्राम क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्राननगला गाव के पास फॉर्च्यूनर कार पानी में फिसलने से डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में मेरठ में तैनात जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रशेखर, निवासी आवास विकास कालोनी, सिकन्दरा आगरा की मौके पर मौत हो गई। जबकि डिप्टी कमिशनर धीरज सिंह पुत्र ब्रजपाल, निवासी एक्सक्लूसिव बिहार सहारा स्टेट लखनऊ, सिपाही हीरालाल पुत्र हंसराज निवासी जवाहरपुरम शाहगंज आगरा व ड्राईवर संजय 27 पुत्र जंगबहादुर निवासी आवास विकास कालोनी आगरा गंभीर रुप से घायल हैं। एनसीसी की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। यहा से तीनों घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। ये लोग रात करीब 11 बजे मेरठ से आकर आगरा रुके थे। जानकारी के अनुसार सभी किसी मंत्री के पिता के मृत्यु होने पर लखनऊ जा रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी चंद्रशेखर ने मेरठ में गत 30 जून को कार्यभार ग्रहण किया था। वह मूलरूप से से इटावा जिले के रहने वाले थे। वहीं, उनका परिवार आगरा में रहता है। शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे वह उप आबकारी आयुक्त धीरज सिंह के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। वहीं, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना की सूचना से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में भी शोक की लहर दौड़ गई। विभागीय अधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर रवाना हो गए। घायलों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मेरठ के जिला आबकारी अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, उप आबकारी आयुक्त घायल
