बरेली। शनिवार को प्रधान डाकघर मे आयोजित बरेली पैक्स 2024 के दौरान इतिहास रचते हुए इनवर्टिस यूनिवर्सिटी पर आधारित विशेष आवरण और डाक टिकट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. उमेश गौतम व पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। यह पहली बार है जब किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और महापौर की तस्वीर पर विशेष डाक टिकट जारी की गई है। आयोजन ने न केवल बरेली की प्रतिष्ठा बढ़ाई बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत और डाक सेवाओं के बदलते स्वरूप को भी उजागर किया। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने इनवर्टिस यूनिवर्सिटी की विशेष स्टैंप को आवरण पर लगाकर विमोचन किया। इसके पश्चात, पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने महापौर की तस्वीर के साथ डाक टिकट जारी किया और इसे महापौर को भेंट किया। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि जहां भाजपा सरकार से पहले डाकघर की व्यवस्था बंद होने के कगार पर थी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों ने इसे एक नई दिशा और ऊर्जा दी है। उन्होंने डाक विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इन बदलावों को अपनाकर डाक सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारत की समृद्ध विरासत को समझने और संरक्षित करने का एक सशक्त प्रयास हैं। उन्होंने इनवर्टिस यनिवर्सिटी और डाक विभाग के बीच इस सहयोग को एक मिसाल करार दिया।।
बरेली से कपिल यादव