बरेली। मेयर के लिखित आश्वासन के बावजूद तबादले रद्द न होने पर सफाईकर्मियों ने फिर हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया है कि नगर आयुक्त और मेयर के बीच आपसी तनातनी मे उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है। सोमवार को मेयर से मिलने के बाद हड़ताल का एलान कर देंगे। इससे पहले सफाईकर्मी नगर आयुक्त से मिले और तबादले रद्द करने के इन्कार के बाद काफी देर उनके कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। पिछले महीने शहर के 30 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी ठेके पर एक एजेंसी को दे दी गई थी और इन वार्डों में तैनात नगर निगम के 311 सफाई कर्मचारियों को दूसरे वार्डों में तैनात कर दिया गया था। इस फैसले पर भड़के सफाईकर्मियों ने तीन दिन तक नगर निगम मे धरना देने के बाद सात मार्च को हड़ताल शुरू करने के साथ कूड़े से भरी तमाम गाड़ियां नगर निगम में लाकर खड़ी कर दी थी। दो दिन हड़ताल रहने के बाद मेयर उमेश गौतम ने उनके धरनास्थल पर पहुंचकर तबादले रद्द करने का लिखित आश्वासन दिया था। इसके बावजूद तबादले रद्द न किए जाने पर सफाईकर्मियों मे भारी गुस्सा है। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि मेयर और नगर आयुक्त के आपसी विवाद में उन्हें फुटबाल बनाया जा रहा है। बोले, तीन दिन पहले सीएम के आगमन पर शहर की बेहतर सफाई के लिए नगर आयुक्त ने उन्हें सम्मानित कर माला पहनाई थी, उसे वापस करेंगे। मेयर से मुलाकात के बाद पहले सामूहिक अवकाश लेंगे और फिर हड़ताल की तारीख का एलान कर देंगे।।
बरेली से कपिल यादव