उत्तराखंड/रुड़की।नालों की सफाई को लेकर साप्ताहिक बुद्ध बंदी के दौरान नगर के अनाज मंडी तथा मेन बाजार में नाला गैंग के सदस्यों द्वारा सफाई नायक अशोक जैकी के नेतृत्व में नाला सफाई अभियान चलाया गया।गंदगी से अटे पड़े नालों में सफाई गैंग के सदस्यों ने नालों की तह तक सफाई कर सिल्ट को बाहर निकाला,जिससे कि बरसात के मौसम में नगर के मुख्य बाजार बाजार एवं अनाज मंडी में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।मेयर गौरव गोयल द्वारा बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाता है।नगर वासियों को लंबे समय से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है,जिससे निपटने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं नाला गैंग के सदस्यों द्वारा नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की बेहतर ढंग से सफाई की जाती है,ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो पाए।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि नगर निगम के द्वारा सभी सफाई कर्मियों को नालों की सफाई के कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने तथा नालों से निकलने वाली सील्ट को उठाने के लिए कहा गया है,जिससे कि आवाजाही में आम नागरिकों को परेशानी ना हो।
– रूड़की से इरफान अहमद