* जाति वर्ग में न विभाजित हो सनातनी -पाठक
* मेयर उमेश गौतम के समर्थन में आया ब्राह्मण समाज
बरेली। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले बरेली में ब्राह्मण समाज ने बड़ा एलान किया है, ब्राह्मण समाज ने श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमे ब्राह्मण समाज ने मेयर उमेश गौतम को खुला समर्थन देने का एलान किया , इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि एक साजिश के तहत राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मेयर उमेश गौतम को निशाना बनाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि एक ऑडियो को लेकर रोष देखने को मिल रहा है जिसमे आरोप है कि मेयर साहब ने सांसद संतोष गंगवार के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि ऑडियो में मेयर द्वारा किसी भी शख्स का नाम नहीं लिया, जबकि कुर्मी समाज इसको संतोष गंगवार से जोड़कर मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जबकि जब का ये ऑडियो है उसमें बरेली लोकसभा से कुर्मी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार मौजूद थे, लेकिन इसको लेकर बार बार प्रेसवार्ता की जा रही है और मेयर से इस्तीफा मांगा जा रहा है, जबकि इस मामले को लेकर संतोष गंगवार और मेयर उमेश गौतम लगातार मंच साझा कर रहे है और बीजेपी प्रत्याशी के सहयोग पर कोई असर नहीं पड़ा, दोनों ही भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के प्रचार प्रसार में साथ मे जुटे हुए है, चौकाने वाली बात ये है कि इस मामले में न तो सांसद संतोष गंगवार को कोई एतराज है और न मेयर उमेश गौतम को ही, पंडित सुशील पाठक के मुताबिक शहर में भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए साजिश रची जा रही है , जिसके चलते कुछ लोग मोहरा बनकर काम कर रहे हैं, साथ ही श्री पाठक ने कहा कि अनर्गल भाषण देकर इस मामले को जबर्जस्ती तूल दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि विपक्षियों की साजिश को वो कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे और पूरा ब्राह्मण समाज मेयर के साथ है और खुले समर्थन की घोषणा करता है।
इस मौके पर नीलिमा पाठक ने कहा कि हम सभी को अपनी जाति को भूल कर राष्ट्र निर्माण और सनातन धर्म की रक्षा करने बाले 500 सौ वर्ष की प्रतीक्षा के बाद हम सनातन धर्म मानने बाले राम भक्तो को राम मंदिर देने बालो को जिताकर उनके प्रत्याशी को समर्थन देना चाहिए ताकि सनातन धर्म रक्षा हो सके
निर्णायक हैं हिन्दू वोटर
बरेली लोकसभा में इस बार वोटरों की कुल संख्या 18 लाख 97 हजार तक संसदीय क्षेत्र में अनुमानित पहुंच गई है। जिसमे करीब साढ़े पांच लाख संख्या मुस्लिम मतदाताओं की मुस्लिम वोट हैं। जिससे साफ जाहिर है कि 13 लाख हिन्दू वोटर चुनाव को किसी भी तरफ मोड़ सकता है
500 साल बाद श्री राम मंदिर का हुआ निर्माण
पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 500 साल तक प्रभु श्री राम तंबू में रहे और भाजपा सरकार ने उनको विशाल राम मंदिर का निर्माण कराया है, पूरी दुनिया ने इस मौके पर दीवाली मनाई, उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने बरेली को भी नाथ नगरी कोरीडोर की भी सौगात दी है, जो कुछ भी सनातन धर्म के लिए किया जा रहा है वो काबिले तारीफ़ है,
नफरत फैलाने वालों पर हो कार्रवाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है जिसमे अपने आप को संतोष जी के समर्थक बताते हुए भाजपा से बड़ा संतोष जी को बड़ा बता रहा है जबकि आठ बार सांसद रहे संतोष गंगवार जी आज भी आपने आपको संगठन का सिपाही ही मानते है ऐसे में कहा जा सकता है कि संतोष जी के समर्थक बनने का दिखावा करने वाले समाज मे नफरत फैलाने का काम कर रहे है, जिससे भाजपा के प्रत्याशी को कमजोर किया जा सके, ऐसे में पंडित सुशील पाठक ने इन पर कार्रवाई की मांग की है, जो भाजपा के विरोध में माहौल तैयार करने काम कर रहे हैं अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा , एसके मिश्रा ,दीपक कुमार सिंह, मुनेंद्र गुप्ता ,रवि शर्मा मौजूद रहे।