मेधावी छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह मे किया सम्मानित

सीबीगंज, बरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे विभिन्न ट्रेड्स मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 74 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके मेहनत और लगन की सराहना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा व विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीक्षांत समारोह मे जिले की प्रत्येक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अलग अलग व्यवसाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 74 प्रशिक्षार्थीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक महिला टीकम शरण भी उपस्थित रहे। नोडल प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्लेसमेंट प्रभारी विशाल अवस्थी ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से इंदुभूषण भारतीय, सीपी सिंह, अभय चौबे, सिब्ते अब्बास, सत्येन्द्र कुमार, अमरदीप भारती, मशरूर जमाल, हनीफ सैफी, कमल किशोर आदि का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *