बरेली। शहर के सुभाषनगर स्थित मे मेधांश अस्पताल में भर्ती दो गर्भवती महिलाओं की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज मे लापरवाही के चलते दोनों महिलाओं की मौत हुई है। भड़के परिजनों की स्टाफ से खूब नोक झोंक हुई। सूचना मिलने पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने घरवालों को शांत कराया। एक परिवार शव लेकर बिना लिखित शिकायत दिए वापस चला गया। इस बाबत अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इलाज मे लापरवाही का आरोप गलत है। थाना कैंट के चनेहटी के रहने वाले अंकुर की पत्नी गर्भवती थी। अंकुर ने पत्नी को तीन दिन पहले मेधांश अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने इलाज में लापरवाही की है। एक दिन पहले ही प्रसव हुआ था और बच्चे की भी मौत हो गई थी। ब्रिटिश सोमवार की रात सिरौली के रहने वाले महेश की पत्नी मिथलेश की भी मौत हो गई थी। दो मौतों के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। इस बाबत अभी किसी पक्ष ने लिखित शिकायत थाने मे नही दी है। अस्पताल की डॉक्टर मृदा जौहरी ने इलाज मे लापरवाही के आरोप से इनकार किया है। उनका कहना है कि दोनों गर्भवतियों के शिशु की प्रसव से पहले ही मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव