मेडिकल कालेज बंद करने पर सपाईयो ने सडकों पर उतर कर किया प्रदर्शन: दिया ज्ञापन

आजमगढ़ – जनपद में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा स्थापित राहुल सांकृत्यायन पी0जी0आई0 एवं मेडिकल कालेज चक्रपानपुर को षड़यन्त्र के तहत बंद करने का प्रयास करने का आरोप लगा प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किये तथा स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पी0जी0आई0 चक्रपानपुर स्थित धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।कार्यक्रम की अध्यक्षता स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव एवं संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जब से केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बनी विकास के काम ठप हैं। सरकार का जनहित के कार्यक्रमों से कोई लेना-देना नहीं है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार आजमगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हे। जनपद में पिछली स0पा0 सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो भी विकास कार्य कराये थे उन्हें प्रदेश की योगी सरकार एक के बाद एक बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही जनपद में ढाई सौ करोड़ की लागत से बनने वाला पशुचिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर स्थानान्तरित कर दिया गया। अब पी0जी0आई0 के डाक्टर और नर्सों को स्थानान्तरित किया जा रहा है और इसे पंगु किया जा रहाहै।पूर्व मंत्री श्री यादव ने जनता को आह्वान किया कि किसी भी कीमतपर पी0जी0आई0 को बंद नहीं होने दिया जायेगा और इसके लिए समाजवादी पार्टी हर कुर्बानी देगी।स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठ और पाखण्ड के सहारे जनता को गुमराह करनेका कुचक्र रचती है और पूंजीपतियों को मालामाल करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि चक्रपानपुर पी0जी0आई0आजमगढ़ ही नहीं पूर्वांचल के जिलों बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ के लिए वरदान है, गरीब मरीजों की बड़ी संख्या यहां इलाज करा लेती है। हजारों लोगों की रोजी रोटी चल रही है, जिसे भा0ज0पा0 सरकार समाप्त करने पर आमादा है।स0पा0जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, पिछड़ों और दलितों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। आज गेहूॅ लेकर किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन सरकारी एजेन्सी बिचौलियों के जरिये गेहूं खरीद रही हैं। श्री यादव ने कहा कि जनपद के विकास का रथ ठहर गया है और जनकल्याणकारी काम ठप हैं। उन्होंने कहा कि लामबंद होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना होगा।इस अवसर पर विधायक आलमबदी, एम0एल0सी0राकेश कुमार यादव’गुड्डू’ पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, डा0रामदुलार राजभर, पूर्व एम0एल0सी0कमला प्रसाद यादव, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव, बृजलाल सोनकर, बेचई सरोज, जयराम सिंह पटेल, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, रामदरश यादव, हंसराज यादव, अशोक यादव, शिवनरायन सिंह, प्रेमा यादव, सुनीता सिंह, शिवमूरत यादव, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, रामानुज सिंह, रामप्रवेश यादव, शिवसागर यादव, विरेन्द्र यादव, शैलेन्द्रयादव, जियाउल्लाह, देवनाथ साहू, आशा यादव, विजय यादव पूर्व प्रमुख, मकसूद, बबिता चौहान, वेद प्रकाश यादव, संतलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *