मेडिकल कालेज की जमीन पर उद्यान विभाग करा रहा खेती!शुरू हुआ विरोध

सैयदराजा(चंदौली)-माधोपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा सब्जी की खेती किए जाने से जहां क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है वही वर्तमान सपा विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने इस मामले को लेकर आज अपर जिला अधिकारी बच्चा लाल से मिलकर मेडिकल कॉलेज की भूमि पर मेडिकल कॉलेज निर्माण कराने और उद्यान विभाग द्वारा की जा रही भिंडी की खेती को रोकने की मांग की और अपनी मांगों का पत्रक अपर जिलाधिकारी को सौंपा इस दौरान विधायक ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी व उसके छुटभैया नेता विस्ता की राजनीति कर रहे हैं और दबाव बनाकर मेडिकल कॉलेज की भूमि पर उद्यान विभाग से भिंडी की खेती करा रहे हैं सत्ता शासन का दुरुपयोग कर क्षेत्र के विकास में बाधक बन रहे हैं उन्होंने कहा कि जब शासन द्वारा स्वीकृत किया गया धन मौजूद है तो प्रशासन उस पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराएं ।लोगों को गुमराह करने की जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी के छुटभैया नेता जनता को गुमराह कर कहते फिर रहे हैं की मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि तलाश की जा रही है जबकि पूर्ववर्ती सरकार मैं उद्यान विभाग की भूमि को मेडिकल कॉलेज के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है जब मेडिकल कॉलेज के नाम भूमि उपलब्ध है तो भूमि ढूंढने का ढोंग क्यों उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मैं कटिबद्ध हूं जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगा क्षेत्र के विकास और मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए हम लोगों को किसी भी हद तक लड़ाई लड़नी होगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। यादों की पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी उन्होंने इसका शिलान्यासः भी लखनऊ से की और इसके लिए 15 करोड़ रूपये धन भी स्वीकृत था लेकिन सत्ता बदलने के बाद मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम अधर में पड़ा हुआ है।

रिपोर्ट-:सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *