बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बीएसए के निर्देशन मे ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा फतेहगंज पश्चिमी पर मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 30 में से 18 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सुश्री प्रियांशी सक्सेना ने किया। कैंप मे 30 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से मेडिकल बोर्ड द्वारा 18 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। मेडिकल बोर्ड मे मानसिक सर्जन डॉ आशीष कुमार, नेत्र सर्जन डॉ तोशी, आई सर्जन डॉ वंदना सिंह, ऑर्थोपेडिक डॉ संजय सिंह व स्पेशल एजुकेटर श्रीराम यादव, रूप बसंत ने कैंप में प्रतिभाग कर दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए।।
बरेली से कपिल यादव