बरेली। जिला उद्योग बंधु की मीटिंग मे मेगा फूड पार्क मे किच्छा नदी के बाढ़ से बचाव का मुद्दा उठा। उपायुक्त उद्योग ने मेगा फूड पार्क में कटान को रोकने को हो रहे बाढ़ निरोधक कार्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्थाई तटबंध के लिए उत्तराखंड के गांव सतसुईया के किसानों से जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है। विकास भवन सभागर मे बुधवार को जिला उद्योग बंधु की मीटिंग हुई। मेगा फूड पार्क को किच्छा नदी की बाढ़ से बचाव को किए जा रहे कार्यों के बारे में उद्यमियों ने सवाल किया। यूपीसीडा के अधिकारी ने उद्यमियों को बाढ़ निरोधक कार्य के बारे मे बताया। कहा, बाढ़ खंड के एक्सपर्ट निरोधक कार्य कर रहे है। अब बाढ़ का खतरा नही है। सीडीओ जग प्रवेश ने मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 9 और 10 पर मलबा डलवा दिया गया है। रोड नंबर 13 पर काम चल रह है। एक सप्ताह में रोड निर्माण पूरा कराने की बात कही। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पानी निकास की समस्या के समाधान के लिए जल निगम ने 29.55 लाख का एस्टीमेट उपायुक्त उद्योग को दिया। सीडीओ की सहमति के बाद एस्टीमेट मुख्यालय भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव