पिंडरा/वाराणसी- फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर ट्रेन से कटने से हुए मृत युवक की शिनाख्त सौरभ पांडेय 22 वर्ष के रूप में हुई।
थाना गांव(धारूपट्टी) निवासी झुंना पांडेय का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ गृहकलह के चलते नाराज होकर घर से बाइक से निकला और ट्रेन के पटरी पर लेट गया था।जिससे ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के प्रयास के बावजूद शिनाख्त नहीं हो पाई थी। रविवार अखबार में समाचार निकलने पर परिवार के लोग सक्रिय हुए और थाने पर पहुचकर कपड़े व बाइक से युवक की पहचान की। मृत युवक विवाहित था और उसे कोई संतान नही था।वह प्राइवेट एक हॉस्पिटल में काम करता था।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल