मृत्युप्रमाण पत्र बनाने को मांगे दो हजार, डीएम से की शिकायत, जांच के आदेश

नवाबगंज, बरेली। जनपद की तहसील नवाबगंज मे ग्रामीणों को छोटे छोटे काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। तहसील मे भ्रष्टाचार फैले होने की जानकारी ग्रामीणों ने डीएम अविनाश सिंह को बताई तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए एसडीएम से प्रकरण की जांच के आदेश दिए है। संपूर्ण समाधान दिवस मे नवाबगंज तहसील मे डीएम ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। यहां 193 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान ग्राम ग्रेम निवासी मंगली प्रसाद अपनी पत्नी के साथ आए। भीड़ की वजह से वह बाहर बैठे रहे और पत्नी डीएम के सामने पेश हुई। बताया कि उनकी मां रूप देवी की 16 मार्च 2021 को मौत हो चुकी है। मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए वह ग्राम विकास अधिकारी व सेक्रेटरी के पास गई। जहां आरोप है कि संबंधित अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 2,000 रुपये की मांग की। सेक्रेटरी ने कहा कि पैसे नही दोगे तो प्रमाण पत्र भी नही मिलेगा। तब से वह प्रमाण पत्र बनवाने के चक्कर काट कर रही है। डीएम ने भी चार साल मे प्रमाण पत्र नही बनने की बात पर आश्चर्य जताया और एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिये। इसी गांव के प्रेमचंद ने डीएम को बताया कि उन्होंने 84 हजार रुपये नीलामी के लिए जमा किये थे। लेकिन वह वापस नही मिले। इसमे भी एसडीएम को जांच के आदेश दिये। ग्राम गेला टांडा स्थित चरागाह की भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग महंत देवेन्द्र गिरी ने डीएम से की। जिस पर डीएम ने एसडीएम से तीन दिन के अन्दर भूमि से अवैध कब्जा हटवाने को कहा। कस्बे के बब्बू ने ग्राम बथुआ स्थित कर्बला की भूमि कि पैमाईश कराने की मांग की जिस पर उन्होंने तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पुरैनिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिशुपाल सिंह गंगवार ने सपा नेता पर गाटा संख्या 563 पर दर्ज आम रास्ता पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए डीएम से रास्ते को कब्जामुक्त करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने भी तहसील परिसर की अव्यवस्थाओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम ने सभी को चेतावनी दी कि कार्य मे ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम उदित पवार, सीओ नीलेश मिश्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सपा के अनिल गंगवार, पुरुषोत्तम गंगवार, अरविंद गंगवार डब्लू, छेदा लाल दिवाकर, मुन्ना गंगवार, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रहलाद गंगवार आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *