मृतकों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजली :शिवराज सरकार से न्याय की मांग

नेमावर की घटना के दोषियों को फांसी दी जाए और पीड़ित पक्ष को मिले मुआवजा

मध्यप्रदेश /जबलपुर- मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में बीते दिनों एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जमीन में दफन कर दिया गया आरोपियों ने नन्हीं सी बलिकाओं को भी नहीं छोड़ा मृतकों में बलिकाएं भी शामिल हैं इस घटना का पुरे मध्यप्रदेश में विरोध हो रहा है और सरकार और कानून व्यवस्था पर लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है आंदोलन किए जा रहे हैं इसी बीच जबलपुर जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बर्मन के नेतृत्व में ग्राम करारी पाटन क्षेत्र में मृतकों को शुक्रवार को कैंडल मार्च आयोजित किया गया और मृतक लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान शिवराज सरकार के मुर्दा बाद के नारे लगाए गए और शिवराज सिंह चौहान को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बर्मन ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि शिवराज सरकार के राज में आये दिन मर्डर दुष्कर्म और चोरों जैसी अनेकों वारदातें हो रही है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है जिसके लिए सभी घटनाओं के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जिम्मेदार है श्रद्धाजंलि के दौरान लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नेमावर की घटना के आरोपियों को फांसी दी जाए सभी न्यायिक प्रक्रिया कम से कम समय में सपन्न करवाई जाए पिड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए इस दौरान नवीन पटेल शुभम पटेल सौरभ रैकवार संदीप निखिल सतीश ठाकुर मुकेश ठाकुर संजय ठाकुर अमित साहू विकास सहित अनेक लोग मौजूद थे।

– अभिषेक रजक संवाददाता पाटन/जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *