भीलवाड़ा, राजस्थान – मुस्लिम समाज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित एक प्रतिभा सम्मान समारोह में उन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिन्होंने इस साल हाफिज-ए-कुरआन, आलीम, मुफ्ती बने हैं, या जिन्होंने कक्षा 10 या 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, NEET, MBBS, CA, और नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में, भीलवाड़ा से स्केच आर्टिस्ट सना परवीन अंसारी को ग्रेजुएशन में 76% अंक प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान से नवाज़ा गया। इससे पहले भी सना को कई सम्मान मिल चुके हैं। इस सम्मान के मिलने के बाद सना ने कहा, “इन सम्मानों से आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है। अगले साल बेस्ट परफॉरमेंस करने के लिए हम खुद से कंपटीशन करते हैं। हमने जो रिजल्ट सोचा था, उसे पाने के लिए 100% प्रयास करते हैं। इसलिए खुद से कंपटीशन करना चाहिए ताकि हम और आगे तक जा सकें।”
आयोजकों ने कहा समारोह में शामिल होकर, बच्चों ने न केवल अपने परिवार बल्कि मुस्लिम समाज और जिला भीलवाड़ा का भी नाम रोशन किया।